आज इस आर्टिकल में हम आपको सर सैयद अहमद खां की जीवनी – Syed Ahmad Khan Biography Hindi के बारे में बताएंगे।
सर सैयद अहमद खां की जीवनी – Syed Ahmad Khan Biography Hindi
Syed Ahmad Khan भारत में शिक्षा को नया रूप और उर्दू नस्ल को नई सूरत
प्रदान कराने वाले सर सैयद अहमद खाँ एक हिदुस्तानी शिक्षक और नेता भी थे.
वे वैज्ञानिक, कथात्मक, तर्क पूर्ण विचारों को बढ़ावा देते थे.
मौलाना अल्ताफ हुसैन हाली इनके घनिष्ट मित्र थे.
जन्म
सर सैयद अहमद खाँ का जन्म 17 अक्तूबर 1817 में दिल्ली में सैयद घराने में हुआ।
इनके पिता का नाम मीर मोहम्मद मुत्तकी और इनकी माता का नाम अजिस-उन-निसा था.
उनके पिता सैयद मुतक्की मुहम्मद शाह अकबर सानी के सलाहकार थे.
22 वर्ष में उनके पिता की मृत्यु के बाद परिवार को आर्थिक कठिनाइयो का सामना करना पड़ा.
शिक्षा
सर सैयद अहमद खाँ को बचपन से ही पढ़ने लिखने के शैकीन थे.
इनकी प्राथमिक शिक्षा इस्लामिक स्कूल से हुई और इन्होंने उच्च शिक्षा यूनिवरसिटी ऑफ edinburgh, ईस्ट इडिया कंपनी कॉलेज से शिक्षा प्रदान की.
एडम स्मिथ की जीवनी – Adam Smith Biography Hindi
योगदान
अपने पिता की मृत्यू के बाद खाँ ईस्ट इंडिया कंपनी में एक क्लर्क के रूप में शामिल हूए और धीरे-धीरे उनकी पदोन्नत करके निचली अदालत का न्यायाधीश बना दिया गया.
खाँ ने अलीगढ़ आदोलन को आगे बढ़ाया, जो मूल रूप से एक शैक्षिक उपक्रम था.
उन्होंने कई स्कूलो की स्थापना की और उनमें से मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज, जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से विकसित हुआ.
पुरस्कार
उन्हें order of the star of india के पुरस्कार से नवाजा गया.
निधन
सर सैयद अहमद खाँ का निधन 80 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने के कारण 27 मार्च 1898 में अलीगढ़, उतर प्रदेश में हुआ.
इसे भी पढ़े – जस मानक की जीवनी – Jass Manak Biography Hindi