Biography Hindi

सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी – Sushant Singh Rajput Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी – Sushant Singh Rajput Biography Hindi के बारे में बताएगे।

सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी – Sushant Singh Rajput Biography Hindi

सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी - Sushant Singh Rajput Biography Hindi

सुशांत सिंह राजपूत भारतीय फ़िल्म अभिनेता, थियेटर और टीवी कलाकार हैं।

उन्होनें सबसे पहले किस देश में है मेरा दिल नामक धारावाहिक में काम किया
लेकिन उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली।

इसके बाद उन्हें फ़िल्मो के प्रस्ताव मिलना शुरु हुए।

उनकी पहली फ़िल्म काय पो छे! थी जिसमे उनके अभिनय की काफी तारीफ़ भी हुई।

जन्म

सुशांत सिंह राजपूत  का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना, बिहार, भारत में हुआ था।

उनका पैतृक गाँव बिहार के पूर्णिया जिले का मालडीहा है।

उनकी एक बहन का नाम रितु सिंह है जो कि राज्य स्तर की एक क्रिकेटर हैं।

2002 में उनकी माँ के देहांत के बाद वे टूट गए और उसी वर्ष वे अपने परिवार के साथ पटना से दिल्ली आ गए ।

शिक्षा – सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी

  • सुशांत ने अपनी शिक्षा पटना के सेंट करेन हाई स्कूल और नई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से प्राप्त की।
  • उन्होंने ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AIEEE) में 7वां स्थान प्राप्त किया
  • और दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) कक्षा में प्रवेश प्राप्त किया, जिसे पहले दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के रूप में जाना जाता था।
  • वे भौतिकी में एक राष्ट्रीय ओलंपियाड विजेता भी थे।
  • उन्होंने कुल मिलाकर 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को पास किया, जिनमें आईएसएम धनबाद( ISM Dhanbad) भी शामिल है।
  • हालांकि, उन्होंने एक्टिंग करियर बनाने के लिए ड्रापिंग से पहले केवल चार साल का कोर्स पूरा किया।

करियर

सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है। वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से हुई ।

जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था लेकिन जी.टी.वी. का शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया।

Television

YearTitleRoleNotes
2008–2009Kis Desh Mein Hai Meraa DilPreet Juneja
2010Zara Nachke DikhaContestantTeam “Mast Kalandar Boys”
2010–2011Jhalak Dikhhla Jaa 4ContestantRunner Up
2009–2011Pavitra RishtaManav Deshmukh

Films

YearTitleRoleDirectorNotes
2013Kai Po Che!Ishaan BhattAbhishek KapoorScreen Award for Best Male Debut
Nominated –Filmfare Award for Best Male DebutNominated –Zee Cine Award for Best Male Debut
Shuddh Desi RomanceRaghu RamManeesh Sharma
2014PKSarfaraz YousufRajkumar Hirani
2015Detective Byomkesh BakshyDetective Byomkesh BakshyDibakar Banerjee
2016M.S. Dhoni: The Untold StoryMahendra Singh DhoniNeeraj PandeyScreen Award for Best Actor (Critics)Nominated –Filmfare Award for Best Actor

Nominated –Stardust Award for Best Actor

Nominated – Zee Cine Award for Best Actor – Male

2017RaabtaJilaan/Shiv KakkarDinesh Vijan
2018Welcome to New YorkHimselfChakri ToletiGuest Appearance
KedarnathMansoor KhanAbhishek Kapoor
2019SonchiriyaLakhan “Lakhna” SinghAbhishek Chaubey
DriveSamarTarun Mansukhani
ChhichhoreAnni aka AniruddhNitesh TiwariFilming
Dil BecharaMannyMukesh ChhabraFilming

Musical videos

YearSongCo-Actor(s)Singer(s)Composer
2017“Paas Aao”Kriti SanonPrakriti Kakar, Armaan MalikAmaal Mallik

अन्य जानकारी – सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी

  •  सुशांत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रहे हैं। सुशांत ने 2006 के काॅमनवेल्थ खेलों में भी परफाॅर्म किया था। इसके बाद 51वें फिल्मफेयर अवार्डस में भी वे बैकग्राउंड डासंर के तौर पर काम कर चुके हैं।
  •  मुंबई आने के बाद उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ भी परफाॅर्म किया जिसको मशहूर कोरियोग्राफर ऐश्ले लोबो ने प्रशिक्षित किया था। इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन किया और शायद यही कारण है कि वे एक मेहनती अभिनेता बनने में सफल हुए।
  •  उन्होंने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अलन अमीन से मार्शल आर्ट्स के गुर भी सीखे हैं।
  •  मशहूर टी.वी सीरियल पवित्र रिश्ता से पहले वे ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल में काम कर चुके हैं।
  • पवित्र रिश्ता में निभाए गए अपने किरदार मानव देशमुख से वे घर-घर की पसंद बन गए।
  • वे ‘जरा नच के दिखा 2’ और ‘झलक दिखला जा 4’ जैसे बड़े डांसिग शोज के भी प्रतिभागी रहे हैं और ‘झलक दिखला जा 4’ के दौरान उन्हें ‘मोस्ट कंसिस्टेंट परफाॅर्मर’ का टाईटल भी मिल चुका है।
  •  फिल्म ‘काय पो चे’ में निभाए गए अपने किरदार की प्रेरणा उन्हें अपनी बहन मीतू सिंह से मिली थी। मीतू सिंह राज्य स्तर की किक्रेट खिलाड़ी हैं।

करियर

  • एक समय था जब उनके साथ अभिनेत्रियां काम तक नहीं करना चाहती थीं क्योंकि वे एक साधारण परिवार से थे और उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ इसका उदाहरण है। काफी समय बाद फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को साइन किया गया था।
  • वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी अखबारों और टी.वी. की सुर्खियों में रहे हैं। वे अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ काफी लंबे वक्त से रिलेशन में हैं और खबरों की मानें तो वे एक साथ लिव-इन में रहते हैं।
  • दोनों लव बर्ड्स की मुलाकात पहली बार ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर ही हुई थी और वहीं से दोनों के बीच प्यार पनपना शुरू हो गया था।
  • ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच ऐसा गहरा रिश्ता है कि अगर किसी भी फिल्म में सुशांत का किसिंग सीन होता है तो सुशांत यह बात पहले ही अंकिता को बता देते हैं और उनकी हामी होने के बाद ही वे ऐसे सीन को अंजाम देते हैं।
  • उनकी फिल्म  ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ को लेकर वे खासा सुर्खियों में रहे।
  •  डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी के अनुसार ब्योमकेश बक्शी के किरदार के लिए उनकी पहली पसंद सुशांत सिंह ही थे।
  •  ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में उनके और अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी के बीच एक लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया है जो कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फिल्माए गए ‘रामलीला’ के सीन से भी लंबा है।
  • उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने भारतीय किक्रेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया है।

पुरस्कार और सम्मान

वर्षअवार्डकेटेगरीकार्यपरिणाम
2009Indian Telly AwardsMost Popular Actor (Male)Pavitra RishtaNominated
2010Indian Television Academy AwardsMost Popular Actor (Male)Won
BIG Star Entertainment AwardsBest Television Actor (Male)Won
Boroplus Gold AwardsBest Actor in a Lead RoleWon
2011Best Actor in a Lead RoleWon
Kalakar AwardsFavourite Actor (Male)Won
2014Producers Guild Film AwardsBest Male DebutKai Po Che!Won
Best Actor in a Leading RoleNominated
Screen AwardsBest Male DebutWon
Zee Cine AwardsBest Male DebutNominated
Filmfare AwardsBest Male DebutNominated
IIFA AwardsBest Actor in a Leading RoleNominated
2017Screen AwardsBest Actor (Critics)M.S Dhoni: The Untold StoryWon
Filmfare AwardsBest ActorNominated
Zee Cine AwardsBest Actor – MaleNominated
Stardust AwardsBest ActorNominated
International Indian Film Academy AwardsBest Actor (Male)Nominate
Indian Film Festival of MelbourneBest ActorWon

आखिरी फिल्म

निधन – सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी

14 जून 2020 को सुशांत सिंह ने अपने मुंबई के अपार्टमेंट में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़े – रामकृष्ण गोपाल भंडारकर की जीवनी – R. G. Bhandarkar Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close