सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी – Sushant Singh Rajput Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी – Sushant Singh Rajput Biography Hindi के बारे में बताएगे।

सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी – Sushant Singh Rajput Biography Hindi

सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी - Sushant Singh Rajput Biography Hindi

सुशांत सिंह राजपूत भारतीय फ़िल्म अभिनेता, थियेटर और टीवी कलाकार हैं।

उन्होनें सबसे पहले किस देश में है मेरा दिल नामक धारावाहिक में काम किया
लेकिन उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली।

इसके बाद उन्हें फ़िल्मो के प्रस्ताव मिलना शुरु हुए।

उनकी पहली फ़िल्म काय पो छे! थी जिसमे उनके अभिनय की काफी तारीफ़ भी हुई।

जन्म

सुशांत सिंह राजपूत  का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना, बिहार, भारत में हुआ था।

उनका पैतृक गाँव बिहार के पूर्णिया जिले का मालडीहा है।

उनकी एक बहन का नाम रितु सिंह है जो कि राज्य स्तर की एक क्रिकेटर हैं।

2002 में उनकी माँ के देहांत के बाद वे टूट गए और उसी वर्ष वे अपने परिवार के साथ पटना से दिल्ली आ गए ।

शिक्षा – सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी

  • सुशांत ने अपनी शिक्षा पटना के सेंट करेन हाई स्कूल और नई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से प्राप्त की।
  • उन्होंने ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AIEEE) में 7वां स्थान प्राप्त किया
  • और दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) कक्षा में प्रवेश प्राप्त किया, जिसे पहले दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के रूप में जाना जाता था।
  • वे भौतिकी में एक राष्ट्रीय ओलंपियाड विजेता भी थे।
  • उन्होंने कुल मिलाकर 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को पास किया, जिनमें आईएसएम धनबाद( ISM Dhanbad) भी शामिल है।
  • हालांकि, उन्होंने एक्टिंग करियर बनाने के लिए ड्रापिंग से पहले केवल चार साल का कोर्स पूरा किया।

करियर

सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है। वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से हुई ।

जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था लेकिन जी.टी.वी. का शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया।

Television

Year Title Role Notes
2008–2009 Kis Desh Mein Hai Meraa Dil Preet Juneja
2010 Zara Nachke Dikha Contestant Team “Mast Kalandar Boys”
2010–2011 Jhalak Dikhhla Jaa 4 Contestant Runner Up
2009–2011 Pavitra Rishta Manav Deshmukh

Films

Year Title Role Director Notes
2013 Kai Po Che! Ishaan Bhatt Abhishek Kapoor Screen Award for Best Male Debut
Nominated –Filmfare Award for Best Male DebutNominated –Zee Cine Award for Best Male Debut
Shuddh Desi Romance Raghu Ram Maneesh Sharma
2014 PK Sarfaraz Yousuf Rajkumar Hirani
2015 Detective Byomkesh Bakshy Detective Byomkesh Bakshy Dibakar Banerjee
2016 M.S. Dhoni: The Untold Story Mahendra Singh Dhoni Neeraj Pandey Screen Award for Best Actor (Critics)Nominated –Filmfare Award for Best Actor

Nominated –Stardust Award for Best Actor

Nominated – Zee Cine Award for Best Actor – Male

2017 Raabta Jilaan/Shiv Kakkar Dinesh Vijan
2018 Welcome to New York Himself Chakri Toleti Guest Appearance
Kedarnath Mansoor Khan Abhishek Kapoor
2019 Sonchiriya Lakhan “Lakhna” Singh Abhishek Chaubey
Drive Samar Tarun Mansukhani
Chhichhore Anni aka Aniruddh Nitesh Tiwari Filming
Dil Bechara Manny Mukesh Chhabra Filming

Musical videos

Year Song Co-Actor(s) Singer(s) Composer
2017 “Paas Aao” Kriti Sanon Prakriti Kakar, Armaan Malik Amaal Mallik

अन्य जानकारी – सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी

  •  सुशांत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रहे हैं। सुशांत ने 2006 के काॅमनवेल्थ खेलों में भी परफाॅर्म किया था। इसके बाद 51वें फिल्मफेयर अवार्डस में भी वे बैकग्राउंड डासंर के तौर पर काम कर चुके हैं।
  •  मुंबई आने के बाद उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ भी परफाॅर्म किया जिसको मशहूर कोरियोग्राफर ऐश्ले लोबो ने प्रशिक्षित किया था। इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन किया और शायद यही कारण है कि वे एक मेहनती अभिनेता बनने में सफल हुए।
  •  उन्होंने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अलन अमीन से मार्शल आर्ट्स के गुर भी सीखे हैं।
  •  मशहूर टी.वी सीरियल पवित्र रिश्ता से पहले वे ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल में काम कर चुके हैं।
  • पवित्र रिश्ता में निभाए गए अपने किरदार मानव देशमुख से वे घर-घर की पसंद बन गए।
  • वे ‘जरा नच के दिखा 2’ और ‘झलक दिखला जा 4’ जैसे बड़े डांसिग शोज के भी प्रतिभागी रहे हैं और ‘झलक दिखला जा 4’ के दौरान उन्हें ‘मोस्ट कंसिस्टेंट परफाॅर्मर’ का टाईटल भी मिल चुका है।
  •  फिल्म ‘काय पो चे’ में निभाए गए अपने किरदार की प्रेरणा उन्हें अपनी बहन मीतू सिंह से मिली थी। मीतू सिंह राज्य स्तर की किक्रेट खिलाड़ी हैं।

करियर

  • एक समय था जब उनके साथ अभिनेत्रियां काम तक नहीं करना चाहती थीं क्योंकि वे एक साधारण परिवार से थे और उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ इसका उदाहरण है। काफी समय बाद फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को साइन किया गया था।
  • वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी अखबारों और टी.वी. की सुर्खियों में रहे हैं। वे अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ काफी लंबे वक्त से रिलेशन में हैं और खबरों की मानें तो वे एक साथ लिव-इन में रहते हैं।
  • दोनों लव बर्ड्स की मुलाकात पहली बार ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर ही हुई थी और वहीं से दोनों के बीच प्यार पनपना शुरू हो गया था।
  • ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच ऐसा गहरा रिश्ता है कि अगर किसी भी फिल्म में सुशांत का किसिंग सीन होता है तो सुशांत यह बात पहले ही अंकिता को बता देते हैं और उनकी हामी होने के बाद ही वे ऐसे सीन को अंजाम देते हैं।
  • उनकी फिल्म  ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ को लेकर वे खासा सुर्खियों में रहे।
  •  डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी के अनुसार ब्योमकेश बक्शी के किरदार के लिए उनकी पहली पसंद सुशांत सिंह ही थे।
  •  ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में उनके और अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी के बीच एक लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया है जो कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फिल्माए गए ‘रामलीला’ के सीन से भी लंबा है।
  • उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने भारतीय किक्रेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया है।

पुरस्कार और सम्मान

वर्ष अवार्ड केटेगरी कार्य परिणाम
2009 Indian Telly Awards Most Popular Actor (Male) Pavitra Rishta Nominated
2010 Indian Television Academy Awards Most Popular Actor (Male) Won
BIG Star Entertainment Awards Best Television Actor (Male) Won
Boroplus Gold Awards Best Actor in a Lead Role Won
2011 Best Actor in a Lead Role Won
Kalakar Awards Favourite Actor (Male) Won
2014 Producers Guild Film Awards Best Male Debut Kai Po Che! Won
Best Actor in a Leading Role Nominated
Screen Awards Best Male Debut Won
Zee Cine Awards Best Male Debut Nominated
Filmfare Awards Best Male Debut Nominated
IIFA Awards Best Actor in a Leading Role Nominated
2017 Screen Awards Best Actor (Critics) M.S Dhoni: The Untold Story Won
Filmfare Awards Best Actor Nominated
Zee Cine Awards Best Actor – Male Nominated
Stardust Awards Best Actor Nominated
International Indian Film Academy Awards Best Actor (Male) Nominate
Indian Film Festival of Melbourne Best Actor Won

आखिरी फिल्म

निधन – सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी

14 जून 2020 को सुशांत सिंह ने अपने मुंबई के अपार्टमेंट में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़े – रामकृष्ण गोपाल भंडारकर की जीवनी – R. G. Bhandarkar Biography Hindi

1 thought on “सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी – Sushant Singh Rajput Biography Hindi”

Leave a Comment