आज इस आर्टिकल में हम आपको गुरलेज़ अख्तर की जीवनी – Gurlej Akhtar Biography Hindi के बारे में बताएंगे।
गुरलेज़ अख्तर की जीवनी – Gurlej Akhtar Biography Hindi
Gurlej Akhtar एक पंजाबी संगीतकार है,
यह पंजाब के जाने माने सिंगरों में मानी जाती है.
जन्म
गुरलेज़ अख्तर का जन्म 11 मई 1987 को स्थान लुधियाना, पंजाब में हुआ था
ये एक पंजाबी सिंगर है. इनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ है
फिर भी ये पंजाबी गानों को गाने का शोक रखती है.
परिवार – गुरलेज़ अख्तर की जीवनी
गुरलेज़ अख्तर की माँ का नाम रानी अख्तर है इनकी बहन का नाम जैस्मीन अख्तर है जोकि एक गायकार है, इनके तीन भाई है जिनमें से एक का निधन हो गया है – शहनाज अख्तर, साहिल अख्तर, दिलशाद अख्तर इनका निधन हो गया है.
इनकी शादी हो गई है इनके पति का नाम कुलविंदर काली है जोकि एक गायक है. इनका एक बेटा है.
ये अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी थी इसलिए जब ये छोटी ही थी तभी इनके पिता का निधन हो गया था
इसलिए पुरे घर की जिम्मेवारी इनके सिर पर आ गई थी.
शिक्षा
इनकी शुरूआत की शिक्षा गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी, स्कूल, सिलटूर में हुई थी.
आगे की पढ़ाई पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला, भारत में की. इनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक है.
ये स्कूल में अक्सर गानों पर परफॉर्मेंस देती थी.
इनको शुरुआत में ही गानों का शौक था, क्योंकि इनका परिवार में सभी गायकार ही थे,
इसलिए इनके पिता की मृत्यु के बाद इन्होनें सिंगिंग को ही अपना किरयर बनाने के बारे में सोचा.
इसे भी पढ़े – अमित सैनी रोहतकिया की जीवनी – Amit Saini Rohtakiya Biography Hindi
गानें
इन्होनें अपने जीवन में बहुत से संघर्ष किये क्योंकि ये छोटी ही थी जब इनके पिता का निधन हुआ था. तब इन्होनें बहुत से गानें गाए Rubicon Drill, ‘हशर’, ‘जिन्हें मेरा दिल लुटेया’, Arda Tu Jatta, ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘अरदास’, ‘पंजाब बोल्डा, r- nait के साथ Defaulter, Big Men, Diwali Pataka Hits, Panjeban, Chal Payi Chal Payi, Value इनके कोरला मान के सह भी बहुत ही सुंदर गानों को अपनी आवाज दी है जिनमें से है- musafir, red eyes, bhai log, filmy scene सिधू मूसा वाला के साथ G Wagon, Geeta Zaidar के साथ underestimate गानें को अपनी आवाज दी जो बहुत ही मसूर गानें है. Putt Jattan De जिगेर के साथ गाया जो बहुत ही फेमस सोंग है.
इसे भी पढ़े – गुलज़ार छन्नीवाला की जीवनी – Gulzaar Chhaniwala Biogrpahy Hindi
शादी – गुरलेज़ अख्तर की जीवनी
इनकी शादी एक पंजाबी गायकार के साथ हुई है जिनका नाम कुलविंदर काली है.
इसे भी पढ़े – नेहा कक्कड़ की जीवनी – Neha Kakkar Biography Hindi