प्रेम अदीब की जीवनी – Prem Adib Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको प्रेम अदीब की जीवनी – Prem Adib Biography Hindi के बारे में बताएगे।

प्रेम अदीब की जीवनी – Prem Adib Biography Hindi

प्रेम अदीब की जीवनी
प्रेम अदीब की जीवनी

 

(English – Prem Adib)प्रेम अदीब भारतीय सिनेमा के अभिनेता थे।

प्रेम अदीब को राम के रूप में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है।

उनको उर्दू के ‘अदब’ लफ़्ज़ से बनी ‘अदीब’ की उपाधि से नवाब वाजिद अली शाह द्वारा नवाज़ा गया था।

संक्षिप्त विवरण

 

नाम प्रेम अदीब
पूरा नाम

अन्यनाम

प्रेम अदीब

शिवप्रसाद, प्रेम नारायण

जन्म 10 अगस्त, 1916
जन्म स्थान सुल्तानपुर
पिता का नाम रामप्रसाद दर
माता का नाम
राष्ट्रीयता भारतीय
मृत्यु
 25 दिसंबर 1959
मृत्यु स्थान
सुल्तानपुर

जन्म – प्रेम अदीब की जीवनी

Prem Adib का जन्म 10 अगस्त, 1916 को सुल्तानपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम रामप्रसाद दर था। कश्मीरी मूल के प्रेम अदीब के दादा-परदादा अवध के नवाब वाजिद अली शाह के ज़माने में कश्मीर छोड़कर अवध के शहर फ़ैज़ाबाद (अब उत्तरप्रदेश) में आ बसे थे। उनके दादा का नाम देवीप्रसाद दर था। प्रेम अदीब के पिता रामप्रसाद दर फ़ैज़ाबाद से सुल्तानपुर चले आए थे।

प्रेम अदीब का झुकाव बचपन से ही फ़िल्मों की तरफ था। प्रेम अदीब 1943 में ‘प्रकाश पिक्चर्स’ के बैनर में बनी इस धार्मिक फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक विजय भट्ट, गीतकार रमेश गुप्ता और संगीतकार  शंकर राव व्यास। जिनका नाम उस दौर के फ़िल्म प्रेमियों के ज़हन में आज भी ताज़ा है। 1930 के दशक के मध्य में सामाजिक फ़िल्मों से अपना करियर शुरू करने वाले अभिनेता प्रेम अदीब 1940 के दशक में धार्मिक फ़िल्मों का एक मशहूर नाम बन चुके थें।

फ़िल्मी सफ़र

प्रेम अदीब ने 1941 में प्रदर्शित हुई फ़िल्म ‘दर्शन’ के साथ ही एंट्री ‘प्रकाश पिक्चर्स’ में हुई। ‘घूंघटवाली’ (1938), ‘सागर मूवीटोन’ की ‘भोलेभाले’ और ‘साधना’ (1939), ‘हिंदुस्तान सिनेटोन’ की ‘सौभाग्य’ (1940) जैसी फ़िल्मों के साथ प्रेम अदीब के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर उठता चला गया। भारत की “पारंपरिक मूल्यों” में शामिल इन फ़िल्मों में प्रेम अदिब और शोभना समर्थ “आदर्श राम और सीता” का चित्रण करते थे। अदीब और समर्थ ने अपनी जोड़ी को राम और सीता के रूप में जारी रखा, और एक रामायण आधारित फ़िल्म रामबाण (1948) में एक साथ अभिनय किया।

प्रेम अदीब ने फ़िल्मी जीवन में मशहूर अभिनेत्रिओं के साथ अभिनय किया वे थीं सुरैया, सुलोचना, शोभना समर्थ, सुमित्रा देवी, रतन माला और बेगम पारा।

प्रमुख फ़िल्में

भाग्यलक्ष्मी 1944 चांद 1944 पुलिस 1944 आम्रपाली 1945
विक्रमादित्य 1945 महारानी मीनलदेवी 1946 सुभद्रा 1946 उर्वशी 1946
चन्द्रहास 1947 गीत गोविंद 1947 क़सम 1947 मुलाक़ात 1947
सती तोरल 1947 वीरांगना 1947 एक्ट्रेस 1948 अनोखी अदा 1948
 रामबाण 1948  भोली 1949 हमारी मंज़िल 1949 राम विवाह 1949
भाई बहन 1950 प्रीत के गीत 1950 भोला शंकर 1951 लव कुश 1951
इंद्रासन 1952 मोरध्वज 1952 राजा हरिश्चन्द्र 1952 रामी धोबन 1953
हनुमान जन्म 1954 महापूजा 1954 रामायण 1954 शहीदे आज़म भगतसिंह 1954
भागवत महिमा 1955 प्रभु की माया 1955 श्री गणेश विवाह 1955 दिल्ली दरबार 1956
राजरानी मीरा 1956 रामनवमी 1956 आधी रोटी 1957 चंडीपूजा 1957
कृष्ण सुदामा 1957 नीलमणि 1957 राम हनुमान युद्ध 1957

मृत्यु – प्रेम अदीब की जीवनी

Prem Adib की मृत्यु को ब्रेन -हैम्रेज के कारण 25 दिसंबर 1959 को हुई ।

इसे भी पढ़े – मनोहर श्याम जोशी की जीवनी – Manohar Shyam Joshi Biography Hindi

Leave a Comment