रवीना टंडन की जीवनी – Raveena Tandon Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको रवीना टंडन की जीवनी – Raveena Tandon Biography Hindi के बारे में बताएगे।

रवीना टंडन की जीवनी – Raveena Tandon Biography Hindi

रवीना टंडन की जीवनी - Raveena Tandon Biography Hindi

रवीना टंडन भारतीय फिल्म अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और माॅडल हैं।

उन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की 1991 में आयी “पत्थर के फूल” जैसी सुपरहिट फिल्मे से की थी।

रवीना ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

उन्होने अपने फिल्मी करियर में अक्षय कुमार, गोविंदा, अजय देवगन, सुनील शेट्टी  जैसे बड़े कलाकारों के साथ फिल्मों में काम किया। अभिनय के साथ डांस के लिए मशहूर रवीना ने ‘मोहरा’, ‘खिलाडि़यों का खिलाड़ी’, ‘जिद्दी’, ‘लाडला’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

फिल्म ‘दमन’ के लिये रवीना को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जन्म

रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर 1974 के मुंबई,भारत में हुआ था।

उनके पिता का नाम रवि टंडन तथा उनकी माता का नाम वीना टंडन है। वे दो बहन – भाई है।

उनके भाई का नाम राजीव टंडन है जोकि फ़िल्म अभिनेता है।

रवीना टंडन की शादी बिजनेस मैन अनिल थंडानी से हुई है। उनके तीन बेटियां हैं और एक बेटा हैं।

जिनमे दो बेटियोँ को उन्होंने गोद लिया हैं।

शिक्षा

रवीना टंडन ने अपनी शुरूआती शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल जुहू से प्राप्त की है।

उन्होने स्नातक की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज मुंबई से की हैं।

रवीना को उनकी पहली फिल्म का ऑफर उनके कॉलेज के दिनों के दौरान मिला था।

जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में अपना करियर बनाना उचित समझा।

करियर – रवीना टंडन की जीवनी

रवीना टंडन ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की 1991 में आयी “पत्थर के फूल” जैसी सुपरहिट फिल्मे से की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें लक्स न्यू फेस ऑफ़ द इयर फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

1994 में अक्षय कुमार के साथ आयी ‘मोहरा’ फ़िल्म की वजह से रवीना टंडन काफी मशहूर अभिनेत्री बन चुकी थी और इसी फ़िल्म की वजह से उन्हें ‘मस्त मस्त गर्ल’ का नया नाम भी मिल गया।

1994 में रवीना टंडन ने एक साथ तीन सुपर हिट फिल्मे दी थी। अक्षय कुमार के साथ “मोहरा” फ़िल्म, अजय देवगन के साथ “दिलवाले” फ़िल्म और सलमान खान और आमिर खान के साथ “अंदाज़ अपना अपना” जैसी सुपरहिट फिल्मो की वजह से रवीना टंडन बहुत ही कम समय में मशहूर अभिनेत्री बन गयी थी। तीनो फिल्मो को देखने के बाद हम समझ सकते है की उन्होंने हर फ़िल्म के जो अभिनय किया वो एक दुसरे से बिलकुल ही अलग था।

कुछ सालों तक फ़िल्मों से ब्रेक के बाद रवीना टंडन की गोविंदा और महिमा चौधरी के साथ सबसे आखिरी फ़िल्म ‘सैंडविच’ 2006 में रिलीज़ हुई थी मगर यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। सैंडविच फ़िल्म के बाद उन्होंने फिल्मो में काम करना छोड़ दिया था।

लेकिन 2015 में अनुराग कश्यप की ‘बॉम्बे वेलवेट’ फ़िल्म के साथ उन्होंने फिर से फिल्मो में वापसी की। उनकी सबसे आखिरी फ़िल्म ‘मातृ’ थी जिसमे उन्होंने एक माँ का किरदार निभाया था, जो माँ अपनी बेटी के खून का बदला लेती है।

उनके इस किरदार को लेकर आलोचकों ने उनकी काफी तारीफ़ की और इस फ़िल्म के लिए उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक अभिनेत्री पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया था।

रवीना ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

प्रमुख फिल्में

2015 –  जय हिन्द 2015 – 2 चेहरे 2015  – बॉम्बे वेलवेट 2011 –  बुड्ढा होगा तेरा बाप
2006 – सैंडविच 2005 –  पहचान 2004 – पुलिस फोर्स 2004 – दोबारा
2004 – एक से बढ़कर एक 2004 – आन 2003 – स्टम्पड 2003 – संध्या
2003 – एक हिन्दुस्तानी 2003 – एल ओ सी कारगिल 2003 – कयामत 2002 –  सोच
2002 – वाह ! तेरा क्या कहना 2002 – अँखियों से गोली मारे 2002 – अग्नि वर्षा 2001 – क्स नीता
2000 – तूने मेरा दिल ले लिया 2000 – ऑफिसर 2000 – बुलन्दी 2000 – कहीं प्यार ना हो जाये
2000 – जंग 2000 – घात 1999 – शूल 1999 – अनाड़ी नम्बर वन
1999 – गैर पायल 1999 – जय हिन्द 1998 – अंटी नम्बर वन 1998 – कीमत
1998 – सलाखें 1998 – घरवाली बाहरवाली 1998 – दूल्हे राजा 1998 – विनाशक
1998 – परदेसी बाबू 1998 – बड़े मियाँ छोटे मियाँ 1998 – बारूद 1997 –  ज़िद्दी जया
1997 –  ग़ुलाम-ए-मुसतफा 1997 –  दावा सीमा 1997 –  दस 1996 –  विजेता
1996 – खिलाड़ियों का खिलाड़ी 1996 – रक्षक 1995 – साजन की बाहों में 1995 – तकदीरवाला
1995 – इम्तिहान 1995 – जमाना दीवाना 1994 – ज़माने से क्या डरना 1994 – अंदाज़ अपना अपना
1994 – लाड़ला 1994 – दिलवाले 1994 – आतिश 1994 – मोहरा
1994 – इंसानियत 1993 –  दिव्य शक्ति 1993 – एक ही रास्ता 1993 – पहला नशा
1993 – क्षत्रिय 1992 -जीना मरना तेरे संग 1992 – परंपरा 1991 –  पत्थर के फूल

पुरस्कार – रवीना टंडन की जीवनी

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार –  2001 · दमन
  • फिल्मफेयर स्पेशल जूरी अवार्ड – 2002 · अक्स
  • फिल्मफेयर लक्स न्यू फेस अवार्ड – 1992 · पथार के फूल
  • बॉलीवुड मूवी अवार्ड – सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री – 2002 · अक्स
  • बॉलीवुड मूवी अवार्ड – क्रिटिक्स अवार्ड महिला – 2002 · अक्स

इसे भी पढ़े – राम प्रकाश गुप्ता की जीवनी – Ram Prakash Gupta Biography Hindi

Leave a Comment