महिमा चौधरी हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री हैं। महिमा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कई विज्ञापनों में भी काम किया। 1997 में रिलीज हुई डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। फिल्म में उनके अलावा शाहरुख खान, अमरीश पुरी, अपूर्व अग्निहोत्री और आलोकनाथ अहम किरदार में थे। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के अवार्ड से भी नवाजा गया था। तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको महिमा चौधरी की जीवनी – Mahima Chaudhary Biography Hindi के बारे में बताएगे।
Read This -> सपना चौधरी की जीवनी – Sapna Choudhary Biography Hindi
महिमा चौधरी की जीवनी – Mahima Chaudhary Biography Hindi
जन्म
महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था। उनका वास्तविक नाम ऋतु चौधरी है। उनके पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और मां नेपाली थीं. महिमा चौधरी एनई 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। लेकिन उनकी शादी कुछ ही दिन चल सकी, और 2016 में वे दोनों अलग हो गए। उनके एक बेटी भी है। जिसका नाम आर्याना चौधरी (Aryana Chaudhry) है।
शिक्षा
महिमा चौधरी ने अपनी हाई-स्कूल तक की पढ़ाई डाउन हिल स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई लोरेटो कॉलेज दार्जलिंग से पूरी की। साल 1990 में वे पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर सँवारने लगी। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कई विज्ञापनों में भी काम किया।
करियर
महिमा को हिंदी सिनेमा में लाने का श्रेय निर्देशक सुभाष घई को जाता है। उन्होंने ही महिमा को अपनी आगामी फिल्म प्रदेश में गंगा की भूमिका के लिए फिल्म ऑफर की थी। इस फिल्म में वह अपूर्व अग्निहोत्री और शाहरुख़ खान के अपोजिट नजर आयी थीं। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के अवार्ड से भी नवाजा गया था। उसके बाद वे फिल्म दाग दी फायर में डबल रोल में नजर आयीं। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर औसतन व्यापर किया था। इस फिल्म के लिए महिमा को आलोचकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों में काफी चैलेंजिंग किरदार निभाए। फिल्म लज्जा में वह एक दमदार किरदार में नजर आयीं, जहां वह दहेज़ प्रथा के खिलाफ अपनी शादी तोड़ देती हैं, लेकिन अपने पिता का सर लालचियों के सामने नहीं झुकने देतीं हैं, इस फिल्म में उन्हें अपने दमदार भूमिका के लिए काफी सराहा गया था। इसके बाद वह ये तेरा घर ये मेरा घर, ओम जय जगदीश, दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में नजर आईं। हाल ही में महिमा स्विस बैंक अकॉउंट को लेकर सुर्ख़ियों में छायी रहीं थीं। महिमा चौधरी ने आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर फिल्म गुमनाम – द – मिस्ट्री में साल 2008 में नजर आई। इसके बाद वे 2015 में आई फिल्म मुबई – गैंगस्टर में गैंगस्टर की पत्नी के रूप में नजर आई।
Read This -> दिव्यंका त्रिपाठी की जीवनी – Divyanka Tripathi Biography Hindi
प्रमुख फिल्में
- 2016 – डार्क चॉकलेट
- 2015 – मुबई – गैंगस्टर
- 2008 – गुमनाम – रहस्य
- 2006 – सरहद पार
- 2006 – कूडीयो का है जमाना
- 2006 – सैंडविच
- 2006 – सौतन: दूसरी औरत
- 2005 – होम डिलिवरी
- 2005 – फिल्म अभिनेता
- 2005 – सेहर
- 2005 – कुछ मीठा हो जाए
- 2005 – फ़िल्म
- 2005 – जमीरः द फायर वीथीन
- 2004 – दोबारा
- 2003 – साया
- 2003 – एलओसी कारगिल
- 2003 – बाघबान
- 2003 – तेरे नाम
- 2002 – ओम जय जगदीश
- 2002 – दिल है तुम्हारा
- 2000 – धड़कन
- 1997 – परदेस
पुरस्कार
- Zee Cine Award for Best Female Debut – 1998 · Pardes
- Zee Cine Award for Lux Face of the Year – 1998 · Pardes
- Filmfare Lux New Face Award – 1998 · Pardes
- Bollywood Movie Award – Best Supporting Actress – 2001 · Dhadkan
thanks for sharing the information महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था।